माता पिता अपने बच्चो को बहुत से सपने लिए बड़े स्कूल में प्रवेश दिलाते है पर जब भेदभाव की बात पता चलती है तो उनके सपने टूट जाते है। आये दिन बच्चो के साथ भेदभाव की बात सामने है मगर फिर भी लोग अपने बच्चे को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए हर प्रयास करते है कारण सरकारी स्कूल में पढाई ठीक नही, शिक्षक नही भवन नही, तो सरकारी स्कूल में न पढ़ने के बहुत से कारण बता दिए जाते है। मगर सरकरी स्कूल में क्या कमी है उसे पूरी करने में आगे नही आयेगे, सरकार भी क्यों चाहेगी की स्कूल ठीक हो उन्हें क्या पड़ी है कोन से उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है जो उन्हें चिंता हो। 25 प्रतिशत के पीछे सभी भाग रहे है मगर सरकारी स्कूल कैसे ठीक हो यह कोई नही सोचता।
Thursday, 19 July 2012
25 प्रतिशत
माता पिता अपने बच्चो को बहुत से सपने लिए बड़े स्कूल में प्रवेश दिलाते है पर जब भेदभाव की बात पता चलती है तो उनके सपने टूट जाते है। आये दिन बच्चो के साथ भेदभाव की बात सामने है मगर फिर भी लोग अपने बच्चे को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए हर प्रयास करते है कारण सरकारी स्कूल में पढाई ठीक नही, शिक्षक नही भवन नही, तो सरकारी स्कूल में न पढ़ने के बहुत से कारण बता दिए जाते है। मगर सरकरी स्कूल में क्या कमी है उसे पूरी करने में आगे नही आयेगे, सरकार भी क्यों चाहेगी की स्कूल ठीक हो उन्हें क्या पड़ी है कोन से उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है जो उन्हें चिंता हो। 25 प्रतिशत के पीछे सभी भाग रहे है मगर सरकारी स्कूल कैसे ठीक हो यह कोई नही सोचता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment